राजनांदगांव(दावा)। विश्व रेडक्रास दिवस पर भारतीय रेड क्रास सोसायटी राजनांदगांव द्वारा सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 21 युवाओं ने रक्तदान किया।
सभी युवाओं को ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ विकास सर एवं लैबटेक्नीशियन श्रीमती उषा मैडम, जगदीश सोनी लैब टेक्नीशियन, श्रीमती रेणु देवांगन, सिस्टर पॉल के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। रक्तमित्र फनेन्द्र जैन के आव्हान पर सगे भाई शिरीष जैन एवं सिद्धार्थ जैन बी प्लस प्लाज्मा रक्तदान, जैन इंड्रस्ट्रीज राजनांदगांव से आशीर्वाद भिलाई जाकर प्लाज्मा रक्तदान किया।
युवा रक्तवीर का नाम पहला रक्तदान सोनू साहू आशीष सोनी नागेश्वर कुमार कृष्णा शर्मा अश्वनी कुमार रोशन कुमार उमेश कुमार उज्जवल कुमार,मेघलाल रजक ए प्लस दीपेश पांडे बी प्लस राहुल ओ प्लस पंकज चंद्राकर एबी प्लस लोमस साहू बी प्लस, श्रीमती पूनम साहू बी प्लस एवँ भुनेश्वर साहू ओ प्लस दोनो पति पत्नी ने जोड़े से रक्तदान किया। आज लीलाधर ओ प्लस मंगलीन बी प्लस गौरी रजक ए प्लस राजेश्वरी ए प्लस तीन यूनिट प्लेट लेट तिलोक एबी प्लस लक्ष्मी बी प्लस नीरज ओ प्लस रीना जैन ओ प्लस हिम्मत ओ प्लस सीमा बी प्लस लीलाधर ओटी रूबी बी प्लस पीला राम बी प्लस राशि पटेल लक्ष्मी बी प्लस देवनतीन बी प्लस हिरमत ओ प्लस देवांतिन बी प्लस अर्चना ए प्लस सीमा बी प्लस प्रेमलता ए प्लस चार यूनिट एफएफपी प्रमिला साहू बी प्लस राशि पटेल बी प्लस विश्व रेडक्रास दिवस पर सभी रक्तदाताओं का प्रदीप शर्मा जिला संगठक ने आभार व्यक्त करते हुये इस महामारी के समय इनके द्वारा दिये गए रक्त व प्लाज्मा बहुत काम आएगा। साथ ही रक्तदान में रक्तवीर फनेन्द्र जैन का विशेष सहयोग रहा।