Home समाचार कांग्रेश ने दिया बेरोजगारों को धोखा, युवाओं ने भाजयुमो के साथ युवा...

कांग्रेश ने दिया बेरोजगारों को धोखा, युवाओं ने भाजयुमो के साथ युवा चौपाल लगा कर किया सरकार का विरोध

29
0

प्रदेश भाजयुमो के आवाहन पर जिला भाजपा के निर्देशन में कुमर्दा मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश साहू के नेतृवत में उमरवाहि में लगा युवा चौपाल जिसके माध्यम से लगभग 300 युवाओं ने भरा बेरोजगारी भत्ता के लिए फॉर्म। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया एवम मुख्य रूप से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरेन्द्र साहू ,प्रदेश भाजयुमो मंत्री कैलाश शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा दीनदयाल साहू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिरुद्ध चंद्राकर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष हीरेंद्र साहू ने युवाओं के साथ किए गए वादे को याद दिलाया। युवा नेता व प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के साथ छल किया है, जिसका परिणाम उन्हें 2023 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा । इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत हृदय राम, जिला लक्षमण साहू याकूब प्रशिक्षण प्रमुख अनंत तिवारी,मण्डल अध्यक्ष भज्यूमो मुकेश साहू, सूबेदार सिन्हा, भपेंद्र मिश्रा,रूपेश साहू,विकास साहू,अजित साहू,बिदेश राम ,कन्हैया राम, महामंत्री ठाकुरराम महामंत्री एस कुमार, चुन्नीलाल,लक्ष्मण साहू,भोला निषाद,दीपक सलामे, अयूब खान,महादेव , रामदास रावटे,कपिल भघेल,मयंक किशोर साहू,रूमान लाल कृषणा, पुखराज भेड़िया,दिग्विजय, भपेंद्र नायक,एवम स्थानीय युवाओं ने सरकार के खिलाफ आवाज उठा कर बेरोजगारी भत्ता का मांग किया।
आभार उध्बोधन में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने युवाओ के साथ धोखा जो हुआ है वो पूरा भुकतान इस कांग्रेश सरकार को करना पड़ेगा अगर नही करता है तो प्रदेश और जिला भाजयुमो के बैनर तले आंदोलन के रूप में होगा साथ ही साथ छेत्र के युवा व बेरोजगार भाइयो को इस युवा चौपाल में जुड़ने का आह्वान किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here