Home छत्तीसगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने ग्राम खुर्सीटिकुल में ...

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने ग्राम खुर्सीटिकुल में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

27
0

क्षेत्रों के विकास कार्यो के लिए सदैव तत्पर हू जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एकांत चन्द्राकर#**

राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के मुख्य अतिथि में छुरिया विकासखण्ड के ग्राम खुर्सीटिकुल में सेवा सहकारी समिति कार्यालय में आहता निर्माण एवं हाईस्कूल खुर्सीटिकुल में आहता निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थी। पंचायत प्रतिनिधियो ने जिला पंचायतअध्यक्ष गीता घासी साहू ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एकांत चंद्राकर एवं अन्य अतिथियो को पुष्पगुच्छ ,पुष्पहार एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियो ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर कार्य का शुभारंभ किया। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का बड़ा ही महत्वपूर्ण होता हैं।पढ़ाई जीवन के समय का हर पल उपयोग करना चाहिए।आपको जिस भी विषय मे रूचि हो जी तोड़ मेहनत करे।व्यक्ति संकल्प लेकर मेहनत करे तो हमें कामयाबी जरूर हासिल होती हैं और हमें अनुशासित होकर जीवन जीने की सीख स्कुल से मिलती है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एकांत चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही संस्कार की जननी हैं शिक्षा से ही बच्चो में संस्कार की प्राप्ति होती हैं और सभी गुरुजनों को प्रणाम करते हुए ग्राम खुर्सीटिकुल के विकास कार्यो के साथ साथ क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सतत प्रयास करता हूं इसी क्रम में ग्राम पंचायत खुर्सी टिकुल में 7 लाख के निर्माण कार्यों को स्वीकृति दिलाई है मैंने अपने विकास निधि राशि से सेवा सहकारी समिति में आहता निर्माण एवं हाईस्कूल में आहता निर्माण,मैदान समतलीकरण के लिए कुल सात लाख की राशि प्रदान कि इसे ग्राम के विकास में लगा रहा हूं और विकास कार्यों के सदैव तत्पर हु। सरपंच ने जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू को हाईस्कूल में साइकिल स्टेंड निर्माण कार्य एवं हाईस्कूल में आहाता निर्माण फेस 2 की मांग पत्र सौपा। उक्त कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष जीवन साव ने एकान्त चन्द्राकर जी के विशेष सहयोग के लिए उनका ह्रदय से आभारी हूं कहते हुए समस्त अतितियो का आभर व्यक्त किया और अंत मे जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू जी के राजनीतिक जीवन मे उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एकांत चंद्राकर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया ,गोपाल साहू अध्यक्ष मंडल कुमरदा,घासी साहू महामंत्री जिला किसान मोर्चा, श्रीमती दुर्गा महानदीया सरपंच, जीवन लाल साहू(अध्यक्ष शाला विकास समिति), मोहित कुमार साहू उपसरपंच , समिति प्रबंधक संतोष साहू, के.आर. साहू, मूलचंद सेन ,सुरेश तारम , कुमेश्वर ठाकुर, ठाकुर राम , गोविंद साहू, कुमार साय, हृदय राम, श्रीमती देवा बाई पंच , कुंती बाई ,नेमीन बाई, प्रभा बाई , दिनेश्वरी, दुर्गेश साहू , हुपेन्द्र साहू,प्रमुख रूप से शाला के प्राचार्य प्रेमलाल गांवरे जी,समस्त शिक्षक, शिक्षिकाए एवं पंचायत प्रतिनिधियों एवं समस्त पंचगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे जिसमें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here