भाजपा युवा मोर्चा छुरिया मंडल के द्वारा पुराना बस स्टैंड छुरिया मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहु पुतला दहन किया गया विदित है की कुछ दिनों पहले पत्थलगांव में कुछ तस्करों ने दुर्गा माता के विसर्जन में सम्मिलित श्रद्धालुओं के जत्था को गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी थी और अनेकों लोगों को घायल कर दिया था। जिसके विरोध में युवा मोर्चा छूरिया के टीम ने छत्तीसगढ़ सरकार का विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। युवा मोर्चा के टीम ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के सह में सभी तस्कर बेझिझक तस्करी में लगे हुए हैं। विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा मोर्चा के टीम ने छत्तीसगढ़ सरकार से पत्थलगांव केस पर मृतकों के लिए 1 करोड़ एवं घायलों के लिए 50 लाख रूपए राशि की मांग की है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री रविन्द्र वैष्णव , खिलेश्वर साहू , अजय पटेल ,शेखर भारद्वाज नीरज यादव , मनभावन उइके ,पद्मभूषण साहू ,मया राम साहू , मनीष जैन चुरामन साहू सलमान खान, मनोज साहू ,शेयर भरतद्वज,सोनू कसेर , खिलेंद्र साहू , टीकम साहू , भूषण ठाकुर ,रमेश कश्यप, ,नितीश सिन्हा , सुनील पांडे खिलेन्द्र साहू ,टीकम साहु,धर्मेंद्र साहू , अशोक सेन,कुशकुमार,खिलेश, ललित साहू , सोहन साहू , यादों दास वैष्णव,समेत समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे..