Home देश आतंकियों के कब्जे से 21 किलो हेरोइन और पौने 2 करोड़ रुपए...

आतंकियों के कब्जे से 21 किलो हेरोइन और पौने 2 करोड़ रुपए बरामद

47
0

जम्मू। पाकिस्तान परस्त आतंकी कश्मीर में आतंकवाद को जिन्दा रखने के लिए अब नार्कोटिक्स का भी सहारा ले रहे हैं। इसी कड़ी में हंदवाड़ा में पाकिस्तान की एक नापाक हरकत का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकियों के मददगार पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। इनके पास से 21 किलो हेरोइन, 1.75 करोड़ रुपए की भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। एसपी हंदवाड़ा डा जीवी सुदीप चक्रवर्ती ने बताया कि यह पाकिस्तान प्रायोजित नार्को-टेरर मॉड्यूल था, जिसका आज पर्दाफाश हुआ है। पकड़े गए लश्कर आतंकियों के मददगारों से पूछताछ की जा रही है। इनसे कई अहम खुलासे होने की संभावना है। गुरुवार को 11 जून को हंदवाड़ा पुलिस को उत्तरी कश्मीर में सक्रिय बहुत बड़े पाकिस्तान प्रायोजित नार्को-टेरर मॉड्यूल के बारे में जानकारी मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित की। एसएसपी हंदवाडा जीवी संदीप चक्रवर्ती ने बताया कि सूचना के आधार पर मारे गए छापे के दौरान उनकी टीम ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी साथियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 21 किलोग्राम हेरोइन और 1.75 करोड़ रुपए मूल्य की भारतीय मुद्रा भी जब्त की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here