राजनांदगांव (दावा) एक तरफ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। शनिवार को फिर शहर के बीच रिहायशी क्षेत्र सदर बाजार निवासी एक महिला सहित जिले में 9 कोरोना मरीज सामने आएं है। इसमें आईटीबीपी कैंप से 1 जवान सहित खैरागढ़ ब्लाक से 3, मानपुर ब्लाक से 3 और मोहला से 1 मरीज शामिल है। वहीं शनिवार को राहत भरी खबर सामने आई है। पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल से 37 मरीज कोरोना का जंग लडक़र स्वस्थ्य हुए हैं। इसमें राजनांदगांव से 9, कवर्धा से 17 और बालोद जिले से 11 मरीज शामिल है।