Home छत्तीसगढ़ बोरतलाव पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

बोरतलाव पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

53
0

प्रवासी गरीब परिवार को भोजन कराकर किया उनके गृहग्राम रवाना
राजनांदगांव(दावा)। बोरतलाव थाना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व अन्य वरिष्ठ पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र के ग्रामीणों को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव, रोकथाम व सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सहायता हेतु थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी बीच 13 जून को ग्राम बुढानछापर के करीब गांव-सडक़ मार्ग से कुछ ग्रामीण महिला, पुरुष, बच्चे सहित अपने पास बहुत सारा सामान अपने हाथों, कंधों में ढोकर जाते देखा गया। उन्हें रोककर पूछताछ करने पर लोगों ने जिसमें एक बुजुर्ग महिला, एक युवा-दंपत्ति एवं एक छोटी सी बच्ची करीबन डेढ़ वर्ष की थी, जो निवासी ग्राम चांद-सूरज जिला-गोंदिया के थे, जो रोजी-मजदूरी के लिए अपने प्रदेश के ही चंद्रपुर तरफ़ कमाने खाने पहले से ही गए हुए थे। लॉकडाउन के दौरान काम बंद हो जाने से आज सुबह ही चंद्रपुर से किसी ट्रक मे सवार होकर छ.ग.सीमा के सडक़ चिरचारी के करीब पहुंचे, जहां से जंगल-गांव के रास्ते बोरतलाव होते हुए आगे अपने गांव जाना ओर सभी स्वस्थ्य होना बताए। परिवार द्वारा सुबह से ही लगातार सफऱ करने की बात जानकर और भूखे-प्यासे होने से, थाना बोरतलाव पुलिस टीम द्वारा अपने पास रखे हुए भोजन (रोटी-सब्जी), नाश्ता, पानी को उस परिवार के लोगों के हाथों को सेनेटाईजर से साफ़ कराकर प्रदाय कर भोजन कराया गया। इसके बाद बरसात के मौसम को देखते हुए एक चारपहिया वाहन की व्यवस्था कराकर उक्त परिवार को उनके ग्राम चांद-सूरज की ओर रवाना कर पुलिस टीम ने संवेदनशीलता ओर मानवता का परिचय दिया। इस दौरान वह पूरा परिवार पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य से काफी खुश नजर आया। छोटी सी बच्ची अपने नन्हे-नन्हे हाथों से पूरी पुलिस टीम को टाटा-बाय करते हुए अपने घर के लिए वाहन में बैठकर विदा हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here