रायपुर । छत्तीसगढ़ में शनिवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। रायपुर में ही 15 ने मरीज मिले। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 913 हो गई है।
वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 1550 संक्रमित मरीज। जबकि अब तक 631 मरीज पूरी तरह हुए ठीक। शनिवार को प्रदेश में आज 81 मरीज स्वस्थ हुए।
जिलेवार मरीजों की संख्या की बात करे तो रायपुर- 15, कोरबा- 13, बेमेतरा- 11, बिलासपुर- 8, महासमुंद- 8, बलौदाबाजार- 13, राजनांदगांव- 13, कवर्धा- 5, दुर्ग- 9, जांजगीर- 3, बलरामपुर- 3, दंतेवाड़ा- 2, कोरिया- 1, धमतरी – 1 मरीज मिले है।