Home छत्तीसगढ़ 15 जून को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक की हुई थी मौत,...

15 जून को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक की हुई थी मौत, सेठीनगर एरिया पूरा सील, मृतक युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,शहर में दहशत का माहौल

50
0
जिले में सोमवार को कोरोना के 23 मरीजों की हुई पुष्टि

जिले में कोरोना से पहली मौत, लखोली के मृतक युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

राजनांदगांव (दावा)। जिले में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है। लखोली सेठी नगर निवासी मृतक युवक का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। कोरोना से मौत का मामला सामने आने के बाद शहर में दहशत का माहौल है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा लखोली क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
15 जून को लखोली सेठी नगर निवासी एक युवक को सांस में तकलीफ होने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक को सुबह भर्ती कराया गया था और शाम को उसकी मौत हो गई थी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक युवक का कोरोना टेस्ट कर जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था।
डॉक्टर व स्टाफ में संक्रमण फैल जाने का खतरा
बुधवार शाम का मृतक युवक का रिपोर्ट आने पर पॉजिटिव पाया गया। मृतक युवक के कोरोना पॉजिटिव आने से शहर सहित स्वास्थ्य विभाग में दहशत का माहौल है। युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान कोरोना जांच नहीं हुई थी। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर व स्टाफ में बी संक्रमण फैल जाने का खतरा है।

युवक का शव अब तक मरचुरी में
युवक की मौत 15 जून शाम को हुई। संदेह के आधार पर युवक का कोरोना जांच कर रिपोर्ट को रायपुर भेेजा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐतिहातन रिपोर्ट आने तक युवक के शव को उसके परिजनों को नहीं सौंपा गया था। युवक का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरचुरी में रखा हुआ है। अब रिपोर्ट आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मृतक का भाई भी गंभीर, रिपोर्ट का इंतजार
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई का तबीयत भी कुछ दिनों से खराब है। उसके भाई को मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मरीज की हलात गंभीर है और उसे आईसीसीयू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि इसका भी कोरोना जांच रिपोर्ट रायपुर भेजा गया है। गुरुवार को रिपोर्ट आने की संभावना जताई जा रहा है। भाई का रिपोर्ट भी अगर पॉजिटिव आने की स्थिति में मामला और गंभीर हो सकता है। पूरे परिवार के कोरोना जांच करने की तैयारी है।

अनाज दुकान में काम करता था मृतक
बताया जा रहा है कि कोरोना से जिस युवक की मौत हुई है। वह गंज लाइन स्थित एक अनाज के दुकान में काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार दुकान में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को भी सर्दी-खांसी की शिकायत है। दुकान करीब चार-पांच दिन से बंद है। स्वास्थ्य विभाग अब मृतक युवक के संपर्क हिस्ट्री की जांच में जुट गई है। कोरोना पीडि़त मृतक युवक किस -किस के सपर्क में आया है। यह जांच का विषय है और जांच में अगर संपर्क में आए लोग भी कोरोना के चपेट में आ सकते है। फिलहाल युवक के संपर्क हिस्ट्री की जांच एक चुनौती है।

पूरे लखोली क्षेत्र को किया गया सील
युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं। प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर पूरे लखोली क्षेत्र को सील कर बेरिगेट्स लगाया जा रहा है। वहीं लखोली के अलावा शहरवासी भी दहशत में है।

सेठी नगर लखोली निवासी मृतक युवक का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके संपर्क हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। ऐतिहातन लखोली क्षेत्र को सील कर दिया गया है। -डॉ. मिथलेश चौधरी, सीएमएचओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here