Home छत्तीसगढ़ फ्लाई ओवर के नीचे जल्द लगेगी सब्जी पसरा – हेमा देशमुख

फ्लाई ओवर के नीचे जल्द लगेगी सब्जी पसरा – हेमा देशमुख

40
0

० फ्लाई ओवर के नीचे पसरा लगने से ग्राहक और दूकानदार दोनों को सुविधा
० महापौर ने कहा बेहतर तरीके से हो सकेगा सोशल डिस्टेसिंग का पालन

राजनांदगांव (दावा)। 20 जून शहर के नागरिकों को जल्द ही गोलबाजार स्थित सब्जी पसरा से निजात मिलने वाली है।शहर के गोल बाजार स्थित सब्जी पसरा को आने वाले दिनों में फ्लाईओवर के नीचे में लगाने की तैयारी नगर निगम प्रशासन ने शुरू कर दी है।आज इसी तारतम्य में मेयर इन कौंसिल के सदस्यों के साथ फ्लाईओवर के नीचे लगने वाले सब्जी पसरा स्थल का महापौर हेमासुदेश देशमुख ने जायजा लिया।इस दौरान महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मार्किंग लगाने का खत्म कर फ्लाईओवर के नीचे में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई के निर्देश दिए।शहर की जन हितेषी लोकप्रिय महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि कोरोना काल के चलते गोलबाजार क्षेत्र में जब सब्जियां खरीदने लोग जातें हैं, तो वहां पर सामाजिक दूरी नियम का पालन नहीं हो पाता है, जिसके वजह से ग्राहकों के साथ सब्जी बेचने वाले दूकानदारों को भी भय रहता है कि कहीं हम संक्रमित न हो जायें,महापौर ने कहा कि लोगों सेहत और स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आगामी दिनों में जल्दी ही गोलबाजार में बैठकर पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों जहां बारिश के पानी से निजात मिलेगी तो तपती धूप से भी मुक्ति मिलेगी तो वहीं सब्जियां खरीदने वाले खरीदारों को गोलबाजार में बरसात के पानी से होने वाले किचड़ से, फिसलन होने वाले परेशानियों मुक्ति मिलेगी तथा कोरोनाकाल के चलते जो भी शासन के प्रोटोकॉल है उसका बेहतर तरीके से पालन हो सकेगा।गौरतलब हो कि कोविड -19 के कारण लाकडाउन के मद्देनजर शहर के नागरिकों के हित की चिंता करते हुए शहर की जनहितैषी महापौर श्रीमती देशमुख ने गोलबाजार में लगने वाले सब्जी पसरा को चिंता जाहिर की थी,महापौर श्रीमती देशमुख ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लाकडाउन के शुरुआती दिनों से ही प्रयासरत थी, कि शहर के हर नागरिक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे,इस जनहितकारी भावना लिए जिला प्रशासन से मांग कर रहे थे अन्त: जिलाधीश द्वारा अनुमती प्राप्त होने के बाद।नगर निगम प्रशासन द्वारा महापौर श्रीमती देशमुख के फ्लाईओवर के नीचे निरिक्षण और निर्देशक के बाद शहरवासियों को जहां सब्जियां खरीदने नई सुविधा उपलब्ध हो सकेगा तो वहीं शहर में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमित खिलाफ सामाजिक दूरी नियम का भी पालन बेहतर तरीके से हो सकेगा। महापौर हेमासुदेश देशमुख का प्रयास है कि जनहित में गोलबाजार सब्जी पसरा को गोलबाजार से अविलंब हटाकर फ्लाईओवर के नीचे जल्द लगे। ताकि लोगों को कोरोनाकाल के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का पालन करने में भी सुविधा हो सकेगी। जिलाधीश की अनुमति एवं महापौर के निर्देश के बाद से सब्जी पसरा के लिए चिन्हांकन का नगर निगम प्रशासन ने जोर-शोर प्रारंभ कर दी गई, जहां आने वाले समय में नागरिक फ्लाईओवर के सब्जी खरीद कर सकेंगे। महापौर हेमासुदेश देशमुख के फ्लाईओवर के नीचे सब्जी पसरा निरिक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य संतोष पिल्ले, गणेश पवार, राजा तिवारी, नगर निगम अभियंता कामना यादव, सहायक अभियंता मरकाम, सहायक अभियंता हरिशंकर वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here