जिले व विधानसभा में हडक़ंप का माहौला
राजनांदगांव (दावा) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की चपेट में मजदूर, डॉक्टरों के बाद अब जनप्रतनिधि भी चपेट में आते दिख रहे हैं. कोरोना ने अब एक विधायक को अपने चपेट में ले लिया है. मामला राजनांदगांव जिले में सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगाँव से कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं उनके परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. जबकि विधायक से सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक आज जिले में कोरोना के 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 2 राजनांदगांव से 7, डोंगरगांव से 1, खैरागढ़ से 2 और बागनदी से 1, जबकि 1 मरीज मोहला से शामिल है.