Home देश कश्मीर में आतंक की कमर तोड़ने में जुटी सेना

कश्मीर में आतंक की कमर तोड़ने में जुटी सेना

44
0

दिल्ली। कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद सेना और सुरक्षा बल आतंकियों के लिए काल बन गए हैं। पिछले चार महीनों म़े सेना ने चार आतंकी संगठनों के आकाओं को मार गिराया है।कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार कश्मीर में चार महीनों में चार बड़े आतंकी संगठनों के चार टॉप कमांडर मारे गए हैं। इन संगठनों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवात-उल हिंद शामिल हैं। उन्होंने सुरक्षाबलों को इस कारनामे के लिए बधाई देते हुए कहा कि कश्मीर में ऐसा पहली बार हुआ है कि महज चार माह में ही चार आतंकी संगठनों के चार कमांडर मारे गए हैं। सेना के इस अक्रामक अभियान ने आतंकी संगठनों की कमर तोड़ दी है। इससे आतंकी संगठनों को काफी नुकसान पहुंचा है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले अड़तालीस घंटे म़े हुई कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इनमें एक पाकिस्तान का है। वह पिछले तीन साल से कुलगाम में सक्रिय था। अब पाकिस्तान ने घाटी में आतंकवादियों की मदद के लिए ड्रोन से हथियार भेजना शुरू किया है। हाल ही में एक एके 47, एक एम 4 कार्बाइन और एक पिस्टल ड्रोन से भेजी थी। जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के लिए सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं और आगे भी चलाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here