दिल्ली। चीन के साथ जारी विवाद पर विपक्ष सत्ता रूढ़ भाजपा पर भले हमलावर हो लेकिन देश के ज्यादातर लोगों को अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार पर भले ही लगातार जुबानी हमले कर रहे हों लेकिन देश के 73 फीसदी जनता को अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद भरोसा है। सर्वे एजेंसी सी वोटर के एक सर्वे के मुताबिक महज 14.4 फीसदी लोगों ने ही राहुल गांधी पर भरोसा जताया है। लोगों को अभी भी मोदी पर तगड़ा भरोसा कायम है। सर्वे के मुताबिक 73.6 फीसदी भारतीय मानते हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ही चीन के साथ जारी विवाद का निपटारा करने में सक्षम है। वहीं महज 16.7 फीसदी लोगों ने इस विवाद पर विपक्ष के रुख का समर्थन किया। जबकि 9.6 फीसदी लोग मानते हैं कि न तो सरकार और न ही विपक्ष चीन से निपटने में सक्षम है। लोग मानते हैं कि मोदी सीमा विवाद से अच्छी तरीके से निपटने में सक्षम हैं।