Home छत्तीसगढ़ ‘‘कोरोना से बचने प्रोटोकाॅल का पालन सबसे बेहतर तरीका‘‘

‘‘कोरोना से बचने प्रोटोकाॅल का पालन सबसे बेहतर तरीका‘‘

55
0


राजनांदगांव: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है अब तक 280 लोग प्रभावित हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मिथलेश चैधरी ने बताया कि अब भी हम सतर्क नहीं हुए तो संक्रमण की फैलाव तेजी से होगा इसके लिये जरूरी है जब भी घर के बाहर निकलें मास्क लगाकर ही निकले मास्क को अपना स्टेटस सिंबाल बनायें।
कोरोना ज्यादा जरूरी है कि मास्क लगाना, व्यक्तिगत या सामुदायिक दूरी जरूरी है या भीड़-भाड़ में रहकर संक्रमित होना, हाथों को सेनिटाईजर करना या साबुन से हाथ धोना जरूरी है या कोरोना वायरस को हाथों में घर बसा कर देना, समय रहते सावधान हो जायें। लाॅकडाउन बार-बार करने या कन्टेन्मेंट क्षेत्र बनाने की बार-बार जरूरत हमारी कुछ लापरवाही के कारण पड़ रही है। जिससे आम जन का जीवन प्रभावित हो रहा है।
अतः जरूरी है जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार-बार दिये जा रहे निर्देशों का शत् प्रतिशत् पालन सुनिश्चित करें। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में लखोली घनी आबादी वाला क्षेत्र है वहां के रहवासी अत्यधिक संक्रमित हुए। ये स्थिति जिले में कहीं भी निर्मित हो सकती है। लाॅकडाउन है या कन्टेन्मेंट है तो वहां से लोग मेडिकल गंभीरता हो तभी निकलें अन्यथा बाहर निकल कर घुमने वाले खुद व पुरे परिवार को खतरे में डाल रहे है। परिवार वालों को भी सोचना होगा कि परिवार को सुरक्षित रखना है, तो अनावश्यक बाहर कोई भी न जायें।
ये भी शपथ लें जब बाजार खुलेगा दुकानों में जहां भी भीड़ दिखे उन्हें समझायें दूरी बनाकर क्रय-विक्रय का कार्य करें। झुंड बनाकर बिल्कुल भी खरीददारी न करें। सर्दी, खांसी, बुखार है, तो घर के बाहर न निकलें घर में भी मास्क लगाकर रहें आपने देखा होगा घर मं जब भी किसी को वायरल फीवर होता है, तो 02 से 03 दिन में घर के सभी लोग वायरल फीवर से ग्रसित हो जाते है। इसलिये वर्तमान समय में जरूरी है सर्दी, खांसी, बुखार हो तो स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर उपचार करवायें एवं घर पर मास्क लगाकर ही परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रहें।
65 वर्ष से अधिक उम्र वाले गर्भवती महिला एवं 10 वर्ष से छोटे बच्चे घर से अत्यंत आवश्यक न हो तो बिल्कुल भी बाहर न जायें।
डाॅ.चैधरी ने बताया कि कोरोना पाॅजीटिव मरीज से संपर्क वालों का लगातार सैंपल लिया जा रहा है, जिनका सैंपल लिया गया है वो व्यक्ति रिपोर्ट आने तक अपने घर में अनिवार्य रूप से आईशोलेट रहें परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाकर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here