Home छत्तीसगढ़ डॉ. रमन ने कहा, बीजेपी के हर फैसले को फॉलो कर रही...

डॉ. रमन ने कहा, बीजेपी के हर फैसले को फॉलो कर रही भूपेश सरकार

65
0

संसदीय सचिवों की नियुक्ति की तैयारी पर बोले पूर्व सीएम डॉ. रमन, ‘जब हमने की,
तब असंवैधानिक बताया, अब खुद ही कर रहे

रायपुर (दावा)। निगम, मंडलों के साथ-साथ संसदीय सचिवों की नियुक्ति किए जाने की भूपेश सरकार की तैयारियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि जिस कांग्रेस पार्टी ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए कोर्ट में चुनौती दी थी, वहीं अब सत्ता में रहते हुए खुद ही नियुक्त करने जा रही है. आज इन्हें वास्तविकता समझ आ रही है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सत्ता में रहते हुए बीजेपी ने जो-जो फैसले लिए थे, जिनका विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस विरोध करती रही, आज उन सभी फैसलों पर ही सरकार चल रही है. कांग्रेस अपने निर्णयों से पलट रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की हालत देखकर लग रहा है कि वह तत्कालीन बीजेपी सरकार को फॉलो कर रही है. बता दें कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति का संविधान में प्रावधान नहीं है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसे लाभ का पद नहीं माना गया है. इसलिए कांग्रेस सरकार न केवल संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर विचार कर रही है बल्कि संख्या भी बढ़ाने की तैयारी में है। आर्थिक स्थिति बेहतर तो फिर अपने वादों को पूरी करें सरकार जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि दर्ज करने के बाद राज्य की आर्थिक स्थिति बेहतर बताने वाले सरकार के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह जीएसटी से कलेक्शन बढ़ा है, 24 घंटे शराब से सरकार को पैसा आ रहा है। आर्थिक मोर्चे पर छत्तीसगढ़ को देश में नंबर वन बनाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में जब राज्य में पैसे की कमी नहीं है, तो गरीब, युवा और किसान के लिए योजना सरकार शुरू क्यों नहीं कर रही? बेरोजगार युवाओं को भत्ता क्यों नहीं दिया जा रहा? भर्तियों पर रोक क्यों लगाई गई है?
0 यूपीए सरकार में भी हुई थी वृद्धि
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस के प्रदर्शन और उठाए जा रहे सवालों के बीच डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई थी. कांग्रेस के लोग जरा उन दिनों को भी याद कर लें. अंतरराष्ट्रीय कीमतों को देखते हुए सरकार को ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here