राजनांदगांव (दावा)। बोरी स्थित नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं एवं 9वीं कक्षा में वृहद स्कॉलरशिप मेघावी छात्रों को प्रदान की जा रही है। छात्रों को 10वीं के प्रमुख 5 विषयों के रिजल्ट के आधार पर यह स्कॉलरशिप दी जावेगी जो 11वीं एवं 12वीं तथा 9वीं एवं 10वीं दोनों वर्ष प्रदान की जावेगी। 10वीं में 96 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 30 हजार रू. प्रतिवर्ष अर्थात् दो वर्षों में 60 हजार रू. इसी प्रकार 90 प्रतिशत से या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 20 हजार रू. प्रतिवर्ष के अनुसार कुल 40 हजार रू. तथा 85 प्रतिशत या इससे उपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 हजार रू. प्रतिवर्ष अर्थात् दो वर्षों में 20 हजार रू. छात्रवृत्ति प्रदान की जावेगी। इसी प्रकार नवप्रवेशित कक्षा 9वीं के छात्रों को भी आठवीं के प्रमुख विषयों में 90 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त करने पर दो वर्षों में 30 हजार रू. तथा 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को दो वर्षों में 20 हजार रू. फीस में कमी की जाएगी।
ज्ञात हो कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले नवप्रवेशित छात्रों से प्रवेश शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। यह स्कॉलरशिप 11वीं के 40 छात्रों को जिसमें 20 स्कूल के छात्र तथा शेष 20 नवप्रवेशित छात्रों को पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर प्रदान की जाएगी। तथा 9वीं के केवल नवप्रवेशित 15 छात्रों को ही प्रदान की जाएगी। चूंकि अभी 10वीं सीबीएसई का रिजल्ट नहीं आया है एवं लगभग सभी स्कूलों में 11वीं की पढ़ाई ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रारंभ की जा रही है। अत: मेघावी छात्र जो इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत अपना स्थान बनाने की क्षमता रखते हैं वे संस्था में प्रवेश लेकर पढ़ाई प्रारंभ कर सकते हैं, जैसे ही 10वीं सीबीएसई का रिजल्ट आएगा उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जावेगी। संस्था के संचालक इंजी नीरज बाजपेयी ने बताया कि 9वीं से 12वीं की पढ़ाई से छात्र के भविष्य का निर्धारण होता है। इन महत्वपूर्ण कक्षाओं में अच्छे शिक्षकों की व्यवस्था करना संस्था का प्रमुख दायित्व है। इस हेतु संस्था ने शहर के अच्छे शिक्षकों को स्कूल से जोड़ा है। केमेस्ट्री हेतु इतेश जंघेल सर, स्नेहा जोगी मैम, फिजिक्स हेतु निखत सिद्दिकी मैम, एवं श्रेय वैष्णव सर, मैथ्स हेतु राहुल सर एवं मेहतो सर (भिलाई), बायोलॉजी हेतु बीना अग्रवाल मैम अपनी सेवाएं देंगी। कॉमर्स एकाउंट, इकॉनामिक्स एव ंबीएसटी हेतु प्रकाश तिवारी सर, अंकित जैन (सीए) सर एवं कुमारी प्रियंका सोढ़ी मैम अपनी सेवाएं देंगी। साथ ही समय-समय पर गेस्ट लैक्चर, डायरेक्टर नीरज बाजपेयी सर (फिजिक्स), प्राचार्या एकता गांधी मैम (बॉयलॉजी) एवं (एकाउंट) डॉ. संतोष राय-भिलाई के द्वारा लिये जाएंगे। 11वीं में अंग्रेजी-निधि शुक्ला मैम तथा वैकल्पिक विषय कम्प्यूटर साइंस एवं आईपी-चंद्रहास जुगले सर एवं आलोक त्रिपाठी सर फिजिकल एजुकेशन-विकास वैष्णव सर हिन्दी-मंजू ताम्रकार मैम द्वारा लिये जाएंगे।
ऑफिस खुलने का समय – प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोप. 1 बजे तक। साथ ही स्कूल संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मो.नं. 9340280363 एवं 9340874310 (नितिन सर) से संपर्क कर सकते हैं। संस्था में नर्सरी से कक्षा 11वीं तक समस्त कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।