राजनांदगांव (दावा)
नेशनल हाइवे में ठेकवा के पास माल वाहक चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी। घटना में मोटर साइकिल में सवार एक की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रुप से घायल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोरातराई निवासी गजानंद दुबे और मुकेश यादव बुधवार को मोटर साइकिल में सवार होकर राजनांदगांव से अपने घर जोरातराई जा रहे थे। इस दौरान ठेकवा गांव जाने के मोड के पास टोल टैक्स बचाने रांग साइड से आ रहे माल वाहक क्रमांक सीजी 07 सी 3498 का चालक डिकेश सिन्हा मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। घटना में मोटर साइकिल सवार गजानंद दुबे की मौत हो गई। वहीं मुकेश यादव गंभीर रुप से घायल है। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी मालवाहक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।