Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़: ग्राम फरद में हुई युवक की हत्या पुल के नीचे...

ब्रेकिंग न्यूज़: ग्राम फरद में हुई युवक की हत्या पुल के नीचे मिली लाश

52
0

राजनांदगांव। सुबह गांव के बाहर पुल के नीचे अधिवक्ता की लाश मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिला।

वहीं शरीर के कुछ हिस्सों में धारदार हथियार से वार करने की जानकारी भी मिल रही है।

घटना की खबर के बाद सीएसपी मणिशंकर चंद्रा और प्रशिक्षु डीएसपी रूचि वर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। मिली जानकारी के मुताबिक aसोमनी से सटे फरहद गांव के संजय साहू नामक युवक रात को रात्रि भोजन के बाद घूमने निकला था। बताया जाता है कि आज सुबह युवक की लाश पुल के नीचे मिली। सूत्र बता रहे हैं कि संजय साहू

राजनांदगांव स्थित जिला न्यायालय में बतौर वकील की प्रेक्टिस करता था। वह रोज की तरह गत रात में खाना खाने के बाद मोबाइल से बात करते हुए घर से निकला था और रातभर घर नहीं लौटा था। आज सुबह गांव के कुछ लोगों ने पुल से गुजरने के दौरान संजय साहू की लाश देखी और परिजनों को सूचित किया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी व सोमनी थाना प्रभारी रूचि वर्मा ने बताया कि हत्या को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या की असली वजह क्या है यह अभी सामने नहीं आ पाई है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here