Home छत्तीसगढ़ रायपुर माइनिंग टीम ने पकड़ी अवैध परिवहन करते दर्जनों गाडिय़ां

रायपुर माइनिंग टीम ने पकड़ी अवैध परिवहन करते दर्जनों गाडिय़ां

50
0


जिले की माइनिंग टीम मैनेज, रायपुर की टीम कर रही कार्रवाई
राजनांदगांव (दावा)। जिले में रेत व अन्य खनिज संपदाओं की तस्करी जोरों पर है। तस्कर बिना रायल्टी पर्ची के खनिज संपदाओं का दोहन कर रहे हंै। जानकारी के बाद भी जिले का खनिज अमला तस्करों पर कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखा रहे हंै। रायपुर माइनिंग की टीम गुरुवार रात को जिले में दबिश दी और रेत व अन्य खनिज संपदाओं की चोरी कर परिवहन कर रहे करीब दर्जनभर गाडिय़ों को पकड़ा है।
रेत के अवैध उत्खनन को लेकर राज्य सरकार को मिल रही शिकायतों के बाद राज्य सरकार ने 10 जून से ही रेत के उत्खनन और अवैध परिवहन पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद भी रेत माफिया लगातार अवैध उत्खनन कर रहे थे। जिसके चलते रायपुर की माइनिंग टीम ने राजनांदगांव जिले में दस्तक दी और दर्जनों गाडियों को पकड़ा है।
रायपुर में उच्च अधिकारियों से हुई थी शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात रायपुर माइनिंग की टीम राजनांदगांव जिले में दस्तक दी और अलग-अलग जगहों से दर्जनों गाडिय़ों को रेत के अवैध उत्खनन करते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले में धमतरी और चारामा से आ रही रेत की गाडिय़ों को मोहारा के पास पकड़ा गया। इसी प्रकार वनांचल क्षेत्रों से भी आ रही गाडियों को रायपुर की माइनिंग टीम ने पकड़ा है। सूत्र बता रहे हैं कि राजनांदगांव की माइनिंग टीम रेत माफियाओं से मिलीभगत कर रेत खदान का संचालन करा रही है। जिसकी शिकायत रायपुर में होने के बाद रायपुर की टीम ने राजनांदगांव में दबिश दी और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गाडिय़ों को कब्जे में लिया है। इस कार्रवाई में राजनांदगांव की माइनिंग टीम को भनक तक नहीं लगी कि रायपुर की टीम ने राजनांदगांव में दबिश दी है और जगह-जगह कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here