Home छत्तीसगढ़ जर्जर हो चुके हाईटेंशन तार टूटने से 7 मवेशियों की मौत

जर्जर हो चुके हाईटेंशन तार टूटने से 7 मवेशियों की मौत

27
0

राजनांदगांव (दावा)
विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण हाईटेंसन तार के टूटने से 7 मवेशियों के करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जर्ज हो चुके हाईटेशन तार की जानकारी ग्रामीणों द्वारा विभाग को दी गई थी। बावजूद इसके समय पर मरम्मत कार्य नहीं होने से तार टूट कर नीचे गिर गया और करंट की चपेट में आने से 7 मवेशियों की जान चली गई।
मामला सोमनी क्षेत्र के सांकरा गांव का है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हाईटेंशन विद्युत तार कई दिनों से जर्जर अवस्था में थी। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा खराब हो चुके हाईटेंशन तार की मरम्मत कराने सोमनी सब स्टेशन के अधिकारी -कर्मचारियों से कई बार गुहार लगाई गई थी।

विद्युत मंडल की कार्यप्रणाली से आक्रोश
ग्रामीण जितेन्द्र वैष्णव ने बताया कि गांव के हाईटेंशन तार बहुत ही खराब स्थिति में थी। सुदार कराने सोमनी सब स्टेशन में कई बार आवेदन दिया गया है, लेकिन सुधार कराने गंभीरता नहीं दिखाई गई। उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर बाद हुई बारिश में जर्ज हो चुके हाईटेशन तार नीचे गिर गया और करंट के चपेट में आने से 7 मवेशियों की मौत हो गई। वैष्णव ने कहा कि जहां पर विद्युत तार गिरी है वहां पर रहवासी क्षेत्र है। बारिश के कारण लोग घरों में थे, नहीं तो बड़ी घटना होने की संभावना थी। विद्युत मंडल के कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

वर्सन
जानकारी के बाद भी सुधार नहीं किया गया है तो यह गंभीर मामला है। सोमनी जेई से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

व्ही, मूर्ति, अधिकारी विद्युत मंडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here