राजनांदगांव (दावा)। जिले में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं रिकवरी दर भी बेहतर हो रहा है। शनिवार देर रात जिले में कोरोना के 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं रविवार को कोरोना का जंग लडक़र 7 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए है।
सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि शनिवार देर रात को जिले में 10 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें सोमनी स्थित आईटीबीपी कैंप से 6 जवान, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक कर्मचारी और मोहला व डोंगरगढ़ क्वारंटाइन सेंटर से 2-2 मरीज शामिल है। सभी कोरोना पीडि़तों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉ. चौधरी ने बताया कि रविवार को कोविड 19 अस्पताल से इलाज के बाद स्वस्थ्य होने के बाद 7 लोगों की छुट्टी हुई है। इसमें लखोली क्षेत्र से 5 और अन्य जगहों से 2 मरीज शामिल है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हो गई है।
आज से शुरु होगा अस्पताल के लैब में टेस्ट
शहर के पुराना अस्पताल परिसर में कोरोना जांच के लिए लैब तैयार किया गया है। कोरोना संक्रमण के प्रथम श्रेणी जांच, जिसे मेडिकल भाषा में ट्रू ऑर नॉट टेस्ट कहा जाता है। इसमें आसानी हो जाएगी। इस टेस्ट से यह पुष्टि हो जाती है कि जिस व्यक्ति का सैंपल लिया गया है उसमें कोरोना संक्रमण है या नहीं। इस लैब में सोमवार से टेस्ट शुरु हो जाएगा। इसके बाद टेस्ट की जांच रिपोर्ट एक दिन में ही मिल जाएगी।