Home छत्तीसगढ़ सिविल ड्रेस में शहर का जायजा लेने निकले थे एसपी, शराबियों ने...

सिविल ड्रेस में शहर का जायजा लेने निकले थे एसपी, शराबियों ने फेंक दी बोतल, घेराबंदी कर पुलिस ने शराबियों को दबोचा, की गई कार्रवाई

49
0

राजनांदगांव (दावा)। शहर की अंदरूनी गलियों और बस्ती की सुरक्षा का जायजा लेने एसपी जितेन्द्र शुक्ला मोटर साइकिल से घुमने निकलते हैं। रविवार शाम को एसपी शुक्ला बसंतपुर के क्लब चौक से मोटर साइकिल से गुजर रहे थे। इस दौरान एसपी शुक्ला के बुलेट के सामने सरेराह शराब पी रहे तीन युवकों में से एक ने बोतल फेंक दी। एकाएक वाहन के सामने बोतल फेंकने से एसपी भी हड़बड़ा गए।
युवकों के इस हरकत से एसपी तीन युवकों को दौड़ाया। इससे पहले युवक कुछ समझ पाते तब तक एसपी की सूचना पर बसंतपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि क्लब चौक में आमतौर पर शाम ढलते ही नशेडियों का डेरा लग जाता है। इस इलाके के युवा शाम को नशे में धूत रहते हैं। अक्सर यहां से गुजरने वाली महिलाओं को छींटाकसी का भी सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि एसपी ने सरगर्मी से तीनों युवकों की तलाश करने का निर्देश दिया। कुछ घंटों के अंदर ही तीन युवक पुलिस की सपड़ में आ गए।
इन आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने के बाद तीनों शराबियों ने सडक में बोतल फेंक दी। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने शराब की बोतल फेकने वाले हेमंत उर्फ सूरज यादव, हरिचंद उर्फ नेमीचंद यादव और चंदन यादव को धारा 151 व 36 (च) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला हर शाम को सिविल ड्रेस में बुलेट में शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए अलग-अलग इलाकों में पहुंचते हैं। वर्दी में नहीं होने की वजह से एसपी को पहचानना मुश्किल होता है। इसी बहाने एसपी शहर की आबोहवा से रूबरू होकर पुलिसिंग में कसावट लाने के अभियान पर चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here