राजनांदगांव। अब तक 319 लोगों की छुट्टी हो चुकी है।जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी
है। मंगलवार को दिनभर में 13 केस की पुष्टि हुई। इनमें आईटीबीपी कैंप में रह रहे 6 जवान ट्रू नॉट लैब से आईटीबीपी कैम्प सोमनी के 2 जवान पॉजिटिव अब तक आज कोरोना के 13 मरीज मिले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने की पुष्टि संक्रमित पाए गए हैं, तो वहीं खैरागढ़ में 2 जिसमें एक 65 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मानपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे 2 संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित जोन लखोली के राजीव नगर से 1 और केस सामने आने से मच गया हड़कंप इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 384 तक पहुच गई है।