राजनांदगांव में 4 से 5 लोगों का ई-मेल के जरिए डाटा हैक, पुलिस से हुई शिकायत
राजनांदगांव। सोशल मीडिया में इन दिनों एक ऐसा खत वारयल हो रहा है, जिसके मजमून बताते हैं कि एम्स रायपुर में एक गंभीर भ्रष्टाचार हुआ। उस भ्रष्टाचार के तमाम सबूत एक लैपटॉप में मौजूद थे, लेकिन उस लैपटॉप में मौजूद तमाम जानकारियों और सबूतों को किसी अज्ञात हैकर साइबर क्राइम के जरिए करप्ट कर दिया है। वायरल हो रहे उस पत्र के मुताबिक, प्रेषक महेश कुमार शर्मा ने बसंतपुर (राजनांदगांव) थाना प्रभारी और राजनांदगांव एसपी को यह पूरी जानकारी दी है। महेश कुमार ने इस पत्र में एम्स रायपुर पर भ्रष्टाचार का सीधा आरोप कहीं भी नहीं लगाया है, लेकिन अपने लैपटॉप में जिन सामग्रियों पर साइबर अटैक की जानकारी दी है, यदि उसमें सच्चाई है तो एम्स रायपुर के लिए यह गंभीर बात है।
हैकर्स ई-मेल के जरिए अननोन मैसेज भेजा है
छत्तीसगढ़ में साइबर अटैक होने की एक बड़ी जानकारी सामने मिल रही है। हैकर्स द्वारा ई-मेल के जरिए एक अननोन मैसेज भेजा जाता है। यह अननोन मैसेज किसी भी बड़ी फर्म या आवश्यक मैसेज के साथ अटैच रहता है। जिसे सामान्य तौर पर लोग खोलकर देखते हैं और जैसे ही यह ईमेल खोला जाता है। उनका पूरा डाटा गायब हो जाता है। और हैकर्स द्वारा एक मैसेज भी भेजा जाता है। जिसमें लिखा होता है कि आपको यदि अपना डाटा चाहिए तो हमसे संपर्क करिए।
मैसेज के सामने में एक आईकॉन बनाता है
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में चार से पांच व्यापारी एवं वर्कर को जिनका काम ई-मेल के जरिए होता है । उन पर साइबर अटैक किया गया है। उनके कंप्यूटर में आवश्यक मैसेज के सामने में एक आईकॉन बनाता है और जैसे ही यह मेल खोला जाता है, पूरा डाटा और ईमेल के मैसेज हैक हो जाते हैं और एक मैसेज आता है कि आपको यदि अपना डाटा रिकवर करना है तो 1 एमबी के हिसाब से आपको चार्ज लगेगा। मामले की पुलिस से शिकायत भी हुई है।
एक फाइल को रिकवर कर भरोसे में लेने की कोशिश
हैकर्स द्वारा राजनांदगांव के एक युवक का डाटा हैक किया गया है। जिसके एवज में उसे छह लाख रुपए की मांग की गई है और कहा गया है कि आपके पूरा डाटा का अमाउंट छह लाख रुपए हो रहा है और आप इसे जमा करिए आपको पूरा डाटा वापस मिल जाएगा । इस पर युवक द्वारा यह कहा गया कि मैं आपके ऊपर कैसे विश्वास करूं कि आप छह लाख रुपए लेकर मुझे पूरा डाटा दे देंगे । जिस पर उक्त हैकर्स द्वारा उसे भरोसे में लेने के लिए उसकी एक फाइल को रिकवर किया और बताया कि देखो आपका यह डाटा आपको वापस मिल गया है ।
लाखों करोड़ों रुपए हैकर्स द्वारा लिए जा सकते हैं
इस पूरे घटनाक्रम से तो यही लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में बड़े व्यापारियों सहित सरकारी ऑफिसों के भी डाटा इस तरह से हैक किए जा सकते हैं और उसकी एवज में लाखों करोड़ों रुपए हैकर्स द्वारा लिए जा सकते हैं। प्रार्थी द्वारा मामले की शिकायत एसपी से की गई है। इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है और साइबर सेल से इसकी पड़ताल में जुट गई हैै।
वर्सन- जितेन्द्र शुक्ला, एसपी राजनांदगांव
ई-मेल के जरिए साइबर अटैक कर डाटा गायब होने और इसके एवज में डॉलर में रुपए की मांग की शिकायत मिली है। मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जाएगी। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर विवेचना होगी।