छुईखदान थाना क्षेत्र के भीमपुरी गांव का मामला, पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी
राजनांदगांव (दावा) छुईखदान ब्लाक के भीमपुरी गांव में एक युवक की लाश संदेहास्पद स्थिति में खेल में मिली है। मृतक युवक के गले में चोट के निशान है। युवक की हत्या कर लाश को खेत में फेंकने की आशंका जाहिर की जा रही है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार भीमपुरी निवासी 38 वर्षीय राजाराम पिता रमेशर वर्मा 15 जुलाई शाम को घर से गायब था। जिसकी खोजबीन घरवालों ने किया। रात भर उनका पता नहीं चला। 16 जुलाई की सुबह राजाराम का शव गांव के बाहर बाड़ी के पास खेत में मिला।
बाक्स
पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि शव मिलने के मृतक के परिजन बॉडी को घटना स्थान से अपने घर ले गए थे। इसके बाद संदेहास्पद मौत के बावजूद भी परिवार वाले राजाराम के शव को बिना पुलिस को सूचना दिए मुक्तिधाम तक भी ले गए थे। जहां अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली गई थी। इस दौरान छुईखदान पुलिस को मामले की जानकारी हुई और पुलिस मौके पर पहुंची। तब आनन-फानन में एसडीओपी जीसी पति के द्वारा अंत्येष्टि कार्यक्रम को रुकवाया गया।
बाक्स
परिजनों से नहीं मिली संतोष जनक जवाब
पुलिस की छानबीन में मृतक राजाराम के गले में रस्सी का निशान दिख रहा है। यानी प्रथम दृष्टया आशंका मृतक के गले को दबाकर हत्या करने की जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक राजाराम के अंत्येष्टि कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा उनके रिश्तेदार भी पहुंचे हुए थे। शक के आधार पर अंतिम संस्कार कार्यक्रम को रुकवाया गया और पंचनामा करके मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर पुलिस के द्वारा घरवालों को बार-बार पूछताछ के बाद भी संतोष जनक जवाब नहीं मिलने की खबर मिल रही है। इससे यही सिद्ध होता है कि राजाराम का की हत्या की गई होगी।
वर्सन
घटनास्थल पर जाकर स्थल निरीक्षण किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। क्योंकि मृतक के गले में रस्सी आदि के निशान है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। शशिकांत सिंह, थाना प्रभारी छुईखदान
वर्सन
सूचना के आधार पर भीमपुरी गांव गया था। मृतक के गले में रस्सी के निशान दिखाई दे रहा है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक का गला घोटकर हत्या की गई होगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंंतजार है।
जीसी पति, एसडीओपी खैरागढ़