कवर्धा (दावा)। विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम चियाडांड़ में बहने वाली किलकिला नदी में अपनी बड़ी बहन के साथ बाढ़ देखने गई एक दो साल की बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन बच्ची का मृत शरीर नदी से बरामद किया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कुकदुर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम चियाडाड़ निवासी बैसाखू धुर्वे की दो वर्षीय पुत्री सीमा धुर्वे गत मंगलवार की दोपहर करीब 3.00 बजेे अपनी बड़ी बहन रंगीता के साथ स्थानीय किलकिला नदी में आई बाढ़ देखने गई थी। बताया जाता है कि इसी दौरान सीमा का पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में जा गिरी और नदी में बह गई। जिसकी सूचना सीमा ने तत्काल अपने परिजनो और ग्रामीणों को दी। जिसके बाद परिजनो और ग्रामीणों ने देरशाम तक नदी में बच्ची की खोजबीन की लेकिन बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चला। जिसके बाद बुधवार की सुबह से बच्ची की खोजबीन पुन: प्रारंभ की और काफी मसक्कत के बाद टकटोईया के पास बोईरकछार नामक जगह में बच्ची का आधा शरीर नदी में डूबा मिला। जिसकी सूचना कुकदुर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।