Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: थाना औधी के ग्राम बोगाटोला जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़…

राजनांदगांव: थाना औधी के ग्राम बोगाटोला जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़…

40
0

राजनांदगाँव ! जिले के थाना औंधी के ग्राम बोगाटोला-निडेली-दोडके के बीच जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी सूचना पर जिला बल, डीआरजी मदनवाड़ा एवं आईटीबीपी औधी की पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना की गई थी। सर्चिंग के दौरान करीबन दोपहर 1 बजे पुलिस की संयुक्त पार्टी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी, पुलिस ने जवाबी कार्यवाही के बाद नक्सलियों का सामान भी जप्त किया है, इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने की है।

मिली जानकारी के मुताबिक करीब दर्जनभर सशस्त्र नक्सलियों ने गश्ती दल पर हमला किया। जवाबी फायरिंग और पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद नक्सली फरार हो गए। माना जा रहा है कि आगामी 28 जुलाई से शुरू हो रहे शहीद सप्ताह के चलते नक्सली संभवत: मीटिंग कर रहे थे। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाया जाता है। 

नक्सली इस दौरान पुलिस पार्टियों पर हमला करने के साथ-साथ अन्य हिंसक वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। औंधी इलाके में पिछले कुछ सालों में पुलिस की जंगल में दखल बढ़ी है। नक्सलियों को हाल ही के महीनों में काफी नुकसान हुआ है। इस बीच आज हुई घटना में पुलिस को दैनिक वस्तुओं के साथ-साथ नक्सल साहित्य भी मिले हैं। फायरिंग में मवेशियों का आड़ लेकर नक्सली भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में चली जवाबी कार्यवाही के बाद नक्सली उल्टे पाव भाग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here