राजनांदगांव दावा! आज कुल नए 243 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला बिलासपुर से
64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर व दुर्ग से 18-18, बस्तर व जांजगीर-चांपा से
11, नारायणपुर व रायगढ़ से 07-07, कोरिया से 06, सुकमा व सरगुजा से 04-04,
बेमेतरा, कबीरधाम, कोण्डागांव व दंतेवाड़ा से 03-03, धमतरी, बलौदाबाजार, जशपुर व
अन्य राज्य से 02-02, राजनांदगांव, कोरबा व बलरामपुर से 01-01 | आज पाए गए
पॉजीटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।