10 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, 250 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
राजनांदगांव (दावा)। रविवार को जिले में फिर 3 कोरोना पीजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर सहित 3 लोग शामिल है। वहीं राहत भरी खबर भी सामने आई है। कोविड 19 अस्पताल से 10 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इसके अलावा करीब 250 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि जिले में रविवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें मेडिकवल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर के अलावा मानपुर ब्लाक से 2 मरीज शामिल है। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टर के संपर्क वालों का सेंपल लिया गया
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे स्टॉफ और इसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के स्टॉफ का कोरोना सेंपल लेने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुराना अस्पताल स्थित ट्रू-नॉट लैब से रोजाना 400 से 500 लोगों की कोरोना जांच हो रही है और रिपोर्ट भी एक दिन में ही मिल रही है।