Home छत्तीसगढ़ आज से 8 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन, इन नियमों का...

आज से 8 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन, इन नियमों का करना होगा पालन

50
0

पुलिस विभाग ने शहर के अंदर और बाहर विभिन्न जगहों में चेकिंग पॉइंट सेंटर बनाया है। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रों का सघन दौरा कर जांच की व्यवस्था की गई है।

रायपुर।  रायपुर में एक सप्ताह की पूर्ण तालाबंदी के दौरान अगर आप घर में ही रहेंगे तो आपकी सेहत ठीक रहेगी। लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने पर जहां एक ओर कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है, वहीं पुलिस के डंडे से भी सामना हो सकता है। जिन लोगों को आने-जाने की छूट है, उन्हें भी परिचय पत्र साथ में रखना अनिवार्य है। इन आठ दिनों के दौरान अगर किसी को दवाई लेनी हो तो अपने साथ डॉक्टर की लिखी पर्ची साथ में रखें। इसी तरह पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। यहां आने वालों को ऑनलाइन अप्वाइमेंट दिखाना पड़ेगा। पंजीयन कार्यालय में शाम पांच बजे तक लोग रजिस्ट्री करा सकेंगे।

मॉर्निंग वॉक पर भी रोक, निकले तो सख्ती

एक सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान नो व्हीकल ऑन द रोड की तर्ज पर शहर लॉक रहेगा। सुबह लोग मॉर्निंग वॉक और साइकिल रेसिंग नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने कहा कि जीवन अमूल्य है, लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए परिवार के साथ- साथ समाज को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। पूर्व महीनों में हम सबने मिलकर जिस तरह कोरोना संक्रमण को रोकने एवं जरूरतमंदों को आवश्यसक सामग्री पहुंचाने के लिए प्रयास किए, उस पर हमें गर्व महसूस होता है।

इन कर्मचारियों को भी रखना होगा परिचय पत्र

मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां, रसोई गैस, बिजली, सफाई, सीवरेज, पेयजल आपूर्ति, फैक्ट्रियों के कर्मचारी, इंटरनेट सेवा आदि से जुड़े कर्मचारी यदि वाहर निकलेंगे तो उन्हें अपना परिचय पत्र रखना होगा। अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, क्लीनिक, दवा दुकानें, खाने-पीने की चीजों से सबंधित परिवहन वाहन वालों को भी जांच के दौरान पहचान पत्र दिखाना होगा। ठेले वाले सिर्फ सुबह 10 बजे तक तक ही सब्जी-भाजी, फल, अंडा, मछली, चिकन, मटन बेच सकेंगे।

ये दुकानें खुलेंगी सुबह 10 बजे तक

सब्जी, फल, सरकारी राशन दुकान, चिकन, मटन, मछली, अंडा और ब्रेड सुबह छह से सुबह 10 बजे तक ही मिलेंगे। मेडिकल दुकानें रात 11 बजे तक और पेट्रोल पंप दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे।

ये दुकानें बंद रहेंगी

इस बार किराना दुकानें भी बंद रहेंगी। इसके अलावा मॉल्स, बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रानिक्स,फैंसी स्टोर, स्टेशनरी दुकानें, कपड़ा दुकानें, शराब दुकानें, होटल-रेस्टॉरेंट, साप्ताहिक हाट बाजार बंद आदि बंद रहेंगे।

ये सेवाएं बंद रहेंगी

सभी सरकारी, अर्द्घसरकारी और निजी दफ्तरों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। शहर में निजी बसें, टैक्सी, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, रिक्शा बंद कर दिए गए हैं। केवल इमरजेंसी मेडिकल सेवा वाले वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति रहेगी। मंदिर, मस्जिद , गुरुद्वारे और चर्च बंद होंगे। सभी तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि दोपहिया वाहन में भी एक से अधिक लोग नहीं निकलेंगे। इसमें ड्राइवर भी शामिल हैं।

चेकिंग प्वाइंट सेंटरों में होगी कार्रवाई

पुलिस विभाग ने शहर के अंदर और बाहर विभिन्न जगहों में चेकिंग पॉइंट सेंटर बनाया है। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रों का सघन दौरा कर जांच की व्यवस्था की गई है। सभी से यह अपील की गई है कि नो व्हीकल ऑन द रोड की तर्ज पर यथासंभव अपने निजी वाहनों का उपयोग इस दौरान न करें। अपने उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की खरीदी शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में पैदल यात्रा करके करें। इससे यह लाभ होगा कि अपने क्षेत्र में ही सामग्री क्रय करने से दुकानों, बाजारों आदि में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी।

तबीयत खराब होने पर यह टोल फ्री नंबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेश में उल्लेखित आवश्यक सेवा को छोड़ कर कोई भी अपनी संस्था या दुकान न खोलें। लोग खरीदी के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन सेवा का उपयोग करें। इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कारगर मदद मिलेगी। किसी नागरिक की तबीयत खराब होने पर प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 104 में कॉल किया जा सकता है। कॉल के बाद नजदीक का स्वास्थ्य अमला आवश्यक कार्यवाही करेगा। यदि कोई व्यक्ति बीमार हो और उसे दो अथवा चार पहिया वाहन में ले जाना आवश्यक हो तो इस स्थिति में व्यक्ति वाहन का उपयोग कर सकते हैं। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों को असुविधा नही होगी।

कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य विभाग ने मारा छापा

कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को राजधानी के गोल बाजार, पंडरी, शंकर नगर, सुपर मार्केट समेत कई इलाकों में छापामार कार्रवाई की। अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि लॉकडाउन की भनक लगते ही कुछ दुकानदारों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है।

गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजार तक भीड़

बुधवार से लॉकडाउन लागू होने का असर शहर के मुख्य बाजार, सब्जी मंडी और फुटकर बाजार में भीड़ के रूप में देखने को मिला। लॉकडाउन का खौफ इस कदर लोगों में समा गया कि सुबह से ही बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग निकल पड़े। सबसे बुरा हाल किराना दुकान का रहा, जहां पर ग्राहक बिना मास्क और बिना शारीरिक दूरी का पालन किए ही खरीदारी करने में जुटे रहे। आलम यह था कि शहर के प्रमुख बाजार में घंटों लोग जाम में फंसे रहे। गोलबाजार, मालवीय रोड, सरदबाजार, जय स्तंभ चौक पर भीड़ देखने को मिली। प्रशासन की ओर से दुकान बंद करने का समय शाम सात बजे निर्धारित है, लेकिन मंगलवार शाम को सभी नियम धरे रह गए। रात आठ बजे तक भी दुकानें खुली रहीं। सड़कों पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।

लॉकडाउन के लिए पुलिस-प्रशासन तैयार, आज फ्लैग मार्च

बुधवार से एक सप्ताह के लिए लगने वाले लॉकडाउन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम सीमा के अंदरूनी और बाहरी इलाकों में सुरक्षा को लेकर खासी तैयारी की है। बुधवार को पुलिस का फ्लैग मार्च भी निकलेगा। मंगलवार को एसएसपी और कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, सीएसपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी की उपस्थिति में सी-4 के सभा कक्ष में बैठक ली।

नियमों का पालन नहीं करने वालों की डॉयल 100 पर करें शिकायत

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस प्रतिबंधात्मक स्थिति का उल्लंघन करने वालों की शिकायत 100 नंबर पर डॉयल कर अथवा नजदीकी थाना के नंबर पर फोन कर की जा सकती है। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव में नियंत्रण के लिए शासन के निर्देशों का पालन करें। अनावश्यक बाहर न निकलें। मास्क का उपयोग करें, कोरोना से बचने के लिए जनता स्वयं जागरूक होकर सावधानी बरते। सामाजिक एवं फिजिकल डिस्टेंससिंग अर्थात 6 फीट की दूरी के नियमों को अपनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here