नई दिल्ली/जिनेवा। दुनियाभर में मंगलवार की आधी रात तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के नजदीक पहुंच गया था जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 6 लाख 16 हजार से अधिक हो गई। 89 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। भारत में संक्रमितों की संख्या 11 लाख 94 हजार 85 हो गई जबकि 28 हजार 771 लोगों की जान कोरोना ने ली है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
02:27AM, 22nd Jul-रूस में 5842 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7.83 लाख के पार पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी 72 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है। 153 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 12580 हो चुकी है।
02:23AM, 22nd Jul-बांग्लादेश में कोरोना के करीब 3057 नए केस आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2.10 लाख के पार हो गई। 41 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2709 पहुंच गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 55 फीसदी पहुंच गई है।
01:59AM, 22nd Jul-कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए झारखंड सरकार ने तंबाकू एवं निकोटिन वाले गुटका तथा पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण तथा बिक्री पर राज्य में अगले वर्ष 25 जुलाई तक के लिए रोक बढ़ा दी है। राज्य में 22 अप्रैल को सभी तरह के तंबाकू उत्पादों पर रोक लगा दी गई थी ताकि लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से हतोत्साहित किया जा सके।
01:55AM, 22nd Jul-जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 608 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15,258 तक पहुंच गई वहीं संक्रमण के कारण 9 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 263 हो गई।
01:51AM, 22nd Jul-कोरोनावायरस से संक्रमित बिहार विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह की मंगलवार को देर शाम मौत हो गई। दरभंगा जिला के बिरौल अनुमंडल के रजवा गांव निवासी सिंह में संक्रमण की पुष्टि होने पर 13 जुलाई को इलाज के लिए उन्हें पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था।