मुख्यमंत्री ने सरोज पांडे को दिया राखी का तोहफा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय द्वारा राखी भेजकर छत्तीसगढ़ की माताओं–बहनों से किए गए पूर्ण शराबबंदी के वायदे को पूरा करने का आग्रह को स्वीकार किया है. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की तैयारी किए जाने की बात कही है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय के पत्र का जवाब ट्वीटर के जरिए देते हुए कहा कि आपने इस बात को सामने ला दिया कि आपके भाई डॉ. रमन सिंह ने 15 साल के अपने शासनकाल के दौरान आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राखी भेजकर देशवासियों से किए गए वायदों को पूरा करवाने का वादा करवाने की हिम्मत दिखाने को कहा है. बता दे कि राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय ने बुधवार को आसन्न रक्षाबंधन पर्व के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी के साथ पत्र भेजते हुए प्रदेश में पूर्व शराबबंदी की मांग की थी.