Home छत्तीसगढ़ हिमाचल CM के डिप्टी सेक्रेटरी निकले Corona पॉजिटिव, मुख्यमंत्री होंगे क्वारंटाइन

हिमाचल CM के डिप्टी सेक्रेटरी निकले Corona पॉजिटिव, मुख्यमंत्री होंगे क्वारंटाइन

48
0

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उनके परिवार के सदस्य और उनके कार्यालय एवं आवास के कर्मचारी एक सप्ताह तक क्वारंटाइन में रहेंगे। हालांकि कोविड-19 (COVID-19) की जांच में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।

ठाकुर के कार्यालय में एक उपसचिव और मंडी के एक भाजपा नेता के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके ओकओवर स्थित आवास से 36 और राज्य सचिवालय से 27 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई थी।
अतिरिक्त सचिवालय (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी साधना ठाकुर और दोनों बेटियों की बुधवार रात नौ बजे रिपोर्ट आई, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। 

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास और सचिवालय से लिए गए सभी नमूनों की इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में जांच की गई, जिसमें सभी के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here