आज प्रदेश में 338 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे रायपुर से 164, राजनांदगांव से 28 , दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकरे से 15, कोंडागांव- कोरबा से 14 ,बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर-सरगुजा से 9, सूरजपुर से 8, जांजगीर से 6, जशपुर से 3 और वहीं 180 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है.बुलेटिन के अनुसार आज 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2128 है.