बिलासपुर। तखतपुर विकासखंड के ग्राम मेढ़पार में हुई गायों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने जांच समिति का गठन किया है. मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टर को पहले ही जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दे चुके हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत मेढ़पार में गायों की मौत को दुर्भाग्यजनक बताते हुए कलेक्टर बिलासपुर को जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना के कारणों की जानकारी होगी. इस बीच कलेक्टर ने बिलासपुर अतिरिक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जिसमें संयुक्त संचालक – पशु चिकित्सा सेवाएं, उप संचालक – कृषि और अनुविभागीय अधिकारी कोटा को शामिल किया गया है. जांच समिति चौपायों की मौत की जांच कर तीन दिन में अपना रिपोर्ट सौंपेगी.