जिले में 13 मरीज फिर मिले, आईटीबीपी कैंप छुरिया व मानपुर से 5-5 और बाघनदी थाना से 3 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव
राजनांदगांव (दावा)। जिले में आईटीबीपी कैंप व पुलिस थाना कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनते जा रहा है। रविवार को जिले में 13 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें आईटीबीपी कैंप से 10 व एक थाना से तीन सिपाही शामिल है। वहीं रविवार को एक भी मरीजों की अस्पताल से छुट्टी नहीं हुई है।
सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि रविवार को जिले में 13 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें आईटीबीपी कैंप छुरिया से 5, आईटीबीपी कैंप मानपुर से 5 और बाघनदी पुलिस थाना से 3 स्टॉफ शामिल है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
अब तक 113 जवान हो चुके है संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 538 तक पहुंच गई है। इसमें 436 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 102 तक है। मिली जानकारी के अनुसार इसमें से 113 आईटीबीपी व पुलिस जवान शामिल है। बताया जा रहा है कि आईटीबीपी के जवान देश के कई राज्यों से संक्रमित होकर यहां पहुंच रहे है और कोरोना का ग्राफ जवानों में बढ़ रहा है। जिले में रविवार को 50 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।