Home छत्तीसगढ़ छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने, बीजेपी नेता के बेटे, व कांग्रेस पार्षद...

छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने, बीजेपी नेता के बेटे, व कांग्रेस पार्षद और पूर्व पार्षद जुआ खेलते पकड़ा

45
0

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लॉकडाउन के बीच पुलिस ने रविवार की शाम जुए के फड़ में दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की है. इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने बीजेपी नेता व पूर्व संसदीय सचिव के बेटे, कांग्रेस पार्षद और पूर्व पार्षद समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस तरह सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने जुए के एक बड़े खेल का भंड़ाफोड़ किया है. इस मामले में एसपी ने पुलिस वालों पर भी बड़ी कार्रवाई की है. थाना प्रभारी को नोटिस जारी करते हुए पेट्रोलिंग पार्टी को लाइन अटैच कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक दुर्ग जिले में लगातार अवैध कारोबार और अन्य अवैध गतिविधियों की एसपी प्रशांत ठाकुर के साथ शिकायतें आ रही थी. एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठाते हुए नियमों की अवहेलना कर जुआ खेलते बैठे होने की सूचना मिली थी. जिस पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर थाना नंदनी स्थित अहीरवारा ग्राम के दीना बाड़ी में रेड की कार्रवाई की गई.

इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने रंगे हाथ जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 1 लाख 13 हजार रूपए नगद भी बरामद किया गया. इसके साथ ही 11 मोबाइल और 9 बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बीजेपी नेता व पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के बेटे नितेश उर्फ नीतू बाफना, कांग्रेस पार्षद स्टालिन, बीजेपी के पूर्व पार्षद अशोक साहू, कृष्ण कुमार साहू, सुरेश सिंह राजपूत, विजय जैन, मालिक साहू, प्रदीप सिंह, मोहम्मद करीम सभी अहिरवारा निवासी और एक कृष्ण नायक पिता बलदेव साकिन बलूदा निवासी शामिल है. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मामले में संज्ञान लेते हुए नंदनी थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके साथ ही पेट्रोलिंग टीम में चलने वाले एसआई प्रमोद सिंह और आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी को लाइन अटैच कर दिया गया है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग पार्टी ने कहीं न कहीं लापरवाही बरती है, जिस कारण एसपी ने इनके खिलाफ भी कार्रवाई की है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जुए का खेल जोरों पर चल रहा है. यही वजह है कि पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here