नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के धुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आज तड़के सुबह सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है. घटना करियामेटा कैंप के पास की है. इसकी पुष्टि एडिशनल एसपी जयंत वैष्णव ने की है.
जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बारसूर रोड में जवानों का करियामेटा कैंप है, जहां से सोमवार की सुबह सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग पर निकल रहे थे. इसी दौरान कैंप के बाहर निकलते ही नक्सलियों ने अधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी. जबावी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की. करीब 30 मिनट तक चले इस मुठभेड़ में नक्सलियों की एक गोली जवान के सर पर जा लगी. जिससे जवान शहीद हो गया.
शहीद जवान का नाम जितेंद्र बाकड़े है, जो कि बीजापुर का रहने वाला था. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की आशंका है. क्योंकि पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए हैं. फिलहाल घटना स्थल पर सर्चिंग जारी है.