Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

47
0
रक्षाबंधन और बकरीद में भी नहीं मिलेगी छूट। कलेक्टर लेंगे जिले में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला।

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. बैठक के बाद कृषि मंत्री व सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसके लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं. वो अपने शहर में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा सकते हैं, मंत्री रविंद्र चौबे ने आगे कहा कि जिन जिलों में संक्रमण ज्यादा है, वहां लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण बढ़ने की बात कही थी, जिसके बाद 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने जिला कलेक्टर को निर्देशित करने का फैसला लिया गया है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में लॉकडाउन बढ़ाने की बात सभी ने कही है. रायपुर और दुर्ग कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां और बेड़ की ज़रूरत है, जिसकी समीक्षा की गई. कलेक्टर जिले की स्थिति के अनुसार लॉकडाउन की अवधि समाप्त भी कर सकते है.

त्योहारों में भी नहीं मिलेगी छूट

बता दें कि आने वाले दिनों में दो बड़े त्योहार पड़ रहे है. एक अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन है, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. अब त्योहार में भी लोगों को छूट नहीं मिलेगी. क्योंकि त्योहार के अवसर पर बाजार में अधिक भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में संक्रमण तेजी से फैल सकता है.

खाली पड़े निगम मंडल में होगी नियुक्ति

मंत्रिमंडल की बैठक में निगम मंडल आयोग प्राधिकरण नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई. खाली पड़े निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. अब निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के शेष रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जा सकती है.

किसानों को जलाशय से मिलेगा पानी

जहाँ एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है और किसानों को पानी की जरूरत है. ऐसे में जिन जलाशय में पानी है उसे किसानों के लिये छोड़ने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए 28 जुलाई से ही जलाशयों से पानी छोड़ने का भी निर्णय लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here