Home छत्तीसगढ़ टायर चेक करते ड्रायवर को ट्रक ने रौंदा, मौत शहर के बीच...

टायर चेक करते ड्रायवर को ट्रक ने रौंदा, मौत शहर के बीच फ्लाईओवर में तडक़े हुआ सडक़ हादसा

48
0

राजनांदगांव (दावा)। शहर के बीच फ्लाई ओवर में तडक़े तीन बजे टायर का हवा चे कर रहे ट्रक चालक को विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक चालक ने अपने चपेट में ले लिया। घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच एफजेड 9790 का चालक अनिल मेहता सामान लेकर पुना से रायपुर आ रहा था। इस दौरान तडक़े तीन बजे के आसपास फ्लाईओव्हर के नागपुर-रायपुर लेन में अनिल मेहता अपनी ट्रक से उतरकर टायरों की जांच कर रहा था। इसी बीच नागपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक एमपी 48 एच 2801 का चालक दीपक पवार निवासी जोलखेड़ा मुलताई (मप्र) ने रौंद दिया। घटना में पहिया चेक कर रहे चालक अनिल मेहता की मौके पर ही मौत हो गई।

चालक फरार, मालिक को पुलिस ने बुलाया
बताया जाता है कि मृत चालक अनिल मेहता पुणे से सामान लेकर रायपुर जा रहा था। हादसे से पहले वह अपनी ट्रकों के पहियों की हवा की जांच कर रहा था। इसी बीच पीछे आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद दूसरी ट्रक का चालक फरार हो गया। दुर्घटना के चलते फ्लाईओवर में जाम लग गया। पुलिस ने दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि दूसरी ट्रक भी गेंहू लेकर रायपुर जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक चालक के मालिक को सूचना देकर पुलिस ने मौके पर बुलाया। पीछे से ठोकर मारने की वजह से दूसरी ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते ट्रक बंद हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here