Home छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया नक्सली डिप्टी कमांडर अमोल होयामी

पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया नक्सली डिप्टी कमांडर अमोल होयामी

45
0

पहले कमांडर सोमा शंकर के मारे जाने की हुई थी पुष्टि, गढ़चिरौली पुलिस के साथ हुआ था सामना

राजनांदगांव (दावा)। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला में 3 जुलाई पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेढ़ हुई थी। इस दौरान नक्सल कमांडर सोमा शंकर मारा गया ता और कुछ नक्सलियों को गोली लगी थी। गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेढ़ के दौरान नक्सली डिप्टी कमांडर अमोल होयामी घायल हुआ था। कुछ दिन पहले उसके भी मौत की पुष्टि पुलिस ने की है।

गौरतलब है कि गढ़चिरौली उपखंड के येल्लादमी जंगल में 3 जुलाई को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेढ़ हुई थी। इस दौरान नक्सल कमांडर सोमा शंकर पुलिस के गोली का शिकार हुआ था और डिप्टी कमांडर अमोल होयामी सहित कुछ और नक्सलियों को गोली लगी थी। अमोल होयामी की मौत बुधवार को होने की पुष्टि गढ़चिरौली पुलिस ने की है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर निवासी था नक्सली
बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सली अमोल होयामी छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ जिला बीजापुर का निवासी था। वह वर्ष 2017 में भामरागढ़ दलम में शामिल हुआ था । इस दौरान वह गुट्टा दलम के उप कमांडर के रूप में कार्य करते हुए गढ़चिरौली जिले में कई घटनाओं का अंजाम दिया था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर अपराध दर्ज था। साथ ही उस पर सरकार ने 6 लाख रुपये ईनाम रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here