आईटीबीपी से 18, शहर के तुलसीपुर से 1 व खैरागढ़ से 2 मरीज मिले
राजनांदगांव (दावा)। जिले में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जिले में फिर 22 नए मरीज मिले है। इसमें आईटीबीपी कैंप से 18 जवान सहित शहर के तुलसीपुर से 1 और खैरागढ़ व अन्य जगहों से शामिल है। वहीं 25 मरीज कोरोना का जंग लड़कर स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को जिले में 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें आईटीबीपी कैंप सोमनी, अंबागढ़ चौकी और मानपुर से 18 एवं शहर के तुलसीपुर से 1, खैरागढ़ से 2, डोंगरगढ़ से 1 मरीज शामिल है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 207
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में आईटीबीपी के जवानों की संख्या सबसे अधिक है। जवान बाहर से पहुंच रहे हैं और अपने सथियों पर संक्रमण फैला रहे हैं। गुरुवार को मिले 22 नए मरीज के साथ 26 लोग डिस्चार्ज होने के बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 207 हो गई है।