रायपुर. 1 अगस्त से प्रिंट मीडिया विज्ञापन पॉलिसी 2020 का सेपा सहित ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर फेडरेशन ने आपत्ती सहित सुझाव दिए l छत्तीसगढ़ एडिटर एंड पब्लिशर्स एसोसिएशन सेपा एवं ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मलय बनर्जी एवं प्रिय जैन पत्रकार दैनिक विश्व परिवार ने सुझाव सहित आपत्ति पत्र सौंपा l
जिस पर दोनों सदस्यों ने संगठन के पत्र को संबंधित विभाग तक भेजने की बात कही डीएवीपी के सदस्य अनिल द्विवेदी ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों के हितों की रक्षा के लिए वह सदैव सुलभ उपलब्ध हैं वह इस नई विज्ञापन नीति के संबंध में संगठन द्वारा दिए गए सुझाव से डीएवीपी के उच्च अधिकारियों सहित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अवगत कराएंगे l
वही भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य प्रदीप जैन ने भी काउंसिल की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अवगत कराने का भरोसा दिलाया l श्री जैन ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्र सहित प्रिंट मीडिया के लिए प्रेस काउंसिल सदैव अच्छा कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा, चाहे मामला जीएसटी से लेकर आर एन आई सहित प्रेस काउंसिल की लेवली का ही क्यों ना हो l
काउंसिल हमेशा प्रिंट मीडिया के लिए उदारता से कार्य कर रही है और हम उम्मीद करते हैं कि काउंसिल के चेयरमैन सहित सभी सदस्य उक्त विज्ञापन की नई नीति से लघु एवं मझोले समाचार पत्रों को होने वाली आर्थिक क्षति सहित समस्त पहलुओं पर विचार-विमर्श करेगी तथा लघु एवं मझोले समाचार पत्रों को न्याय दिलाने में काउंसिल पीछे नहीं रहेगी l