नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 57,118 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,95,988 पर पहुंची, 764 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 36,511 हुई। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी…
05:57PM, 1st Augदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के साथ ही 2 दिनों में 1 लाख से अधिक संक्रमितों के सामने आने का सिलसिला जारी है और इस कड़ी में शनिवार को इस बीमारी की चपेट में आने वालों संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई। अच्छी बात यह है कि संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या भी 11 लाख के करीब पहुंच गई है।
05:56PM, 1st Augदिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,118 नए कोरोना मामले, 1,201 रिकवरी/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड मामले और 26 मौतें दर्ज की गई। कुल मामले बढ़कर 1,36,713 हो गए। इनमें 1,22,131 रिकवरी/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड मामले और 3,989 मौतें शामिल हैं। अब सक्रिय मामलों की संख्या 10,596 है।
05:56PM, 1st Augहिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 2,596 हो गए। राज्य में 1,105 सक्रिय मामले, 1,462 रिकवरी और 12 मौतें शामिल हैं।
01:54PM, 1st Aug- महाराष्ट्र के ठाणे जिले के निरुद्ध क्षेत्रों में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
12:21PM, 1st Aug-ओडिशा में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,602 मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 33,479 पर पहुंचे, 10 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 187 हुई।
12:15PM, 1st Aug-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 232 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित, 1 की मौत
12:05PM, 1st Aug-अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 107 मरीज सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,591 पर पहुंच गई। नए मरीजों में 40 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।