Home छत्तीसगढ़ रक्षाबंधन पर बहनों ने की प्रशासन से लाकडाउन में छूट की गुजारिश

रक्षाबंधन पर बहनों ने की प्रशासन से लाकडाउन में छूट की गुजारिश

54
0

० पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह
० बहनों ने अपने भाईयों की कलाईयाँ सजाने की विशेष तैयारी

राजनांदगांव(दावा)। भाई-बहनों के पवित्र प्रेम व स्नेह अनुराग पर्व रक्षा बंधन को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है लेकिन कोरोना संकट के कारण 6 अगस्त तक लगे लाकडाउन के चलते राखी त्यौहार का रंग कुछ फीका पड़ते नजर आ रहा है। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सुबह से ही भगवान शिव पूजन की धूम रहेगी। इसी दिन ही श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाना है अत: दोनों प्रमुख पर्व को ध्यान में रखते हुए भाई-बहनों के पवित्र प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन पर सोमवार व मंगलवार को दो दिनों तक लाकडाउन में थोड़ी छूट देने की मांग बहनों ने जिला प्रशासन से की है। शहर की जागरूक महिला नेत्रियों की मांग है कि रक्षा बंधन के दो दिनों 3 अगस्त व 4 अगस्त को सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक लाकडाउन में शिथिलता बरतते हुए बहनों को अपने भाईयों को उनकी कलाइयां सजाने का अवसर प्रदान करे ताकि श्रावण सोमवारी के दिन प्रात: भगवान भोलेनाथ की पूजा उपासना के पश्चात शुभ मुहुर्त में अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध सके।
ज्ञात हो कि तीन अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाना है। भाई-बहनों के प्रेम व स्नेह अनुराग का पर्व रक्षाबंधन के लिए बहनों ने विशेष तैयारी कर ली है। कोरोना संक्रमण के बाद भी बहनों ने बाजार में राखियां खरीदने व उस दिन भाइया का मुंह मीठा कराने के लिए स्वादिष्ट मिठाइयां खरीदने घर बाहर निकली। राखी के बाजार में इस बार चायनीज राखियां तो बिल्कुल गायब है, लेकिन देशी रंग-बिरंगी राखियां लोगों को लुभाने में पीछे नहीं है इस बार भी बाजार में रंग-बिरंगी आकर्षक राखियां मंगवाई गई है। जिनकी खरीदारी में काफी तेजी आई है।

लाकडाउन के चलते सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दिये जान के कारण राखियां की खरीदारी करने बड़ी संख्या में महिलाए पहुंच रही है। दूर-दराज में स्थित अपने भाइयों के पास राखी भेजने के लिए पोस्ट आफिस में महिलाओं का हुजूम देखा जा रहा है। शहर के मुख्य मार्केट गोल बाजार से लेकर गुड़ाखू लाइन, शनि मंदिर रोड, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ रोड सहित शहर के भीतरी हिस्सो में सजी राखियों की दुकानों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं केवल राखियां अपितु बाजार में फैसी स्टोर्स, गिफ्ट कार्नर व सौंदर्य प्रशाधन की दुकानों में अपने मनपंसद की चीजें खरीद रही हैं। इससे लाकडाउन के कम समय ही सही लेकिन बाजार गुलजार बना हुआ है। अब देखना यह है कि भाई-बहनों के इस पवित्र प्रेम का पर्व रक्षा बंधन पर प्रशासन से मांगी गई, कुछ समय विशेष की छूट पर जिला प्रशासन का क्या रूख रहता है? यदि बहनों की गुजारिश स्वीकार कर ली गई तो माताएं-बहनें प्रशासन के इन उच्चाधिकारियों को तहे दिल से शुभकामाएं देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here