Home देश अयोध्या में 3 घंटे रहेंगे पीएम मोदी,जानिए पूरा शेड्यूल

अयोध्या में 3 घंटे रहेंगे पीएम मोदी,जानिए पूरा शेड्यूल

52
0

भूमि पूजन में हिस्सा लेने से पहले ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमान मंदिर जाएंगे और दर्शन करेंगे। यहां पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ 10 मिनट तक पूजा करेंगे।

अयोध्या। भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त, बुधवार को होना है । तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। राम की नगर में भूमिपूजन का अनुष्ठान रक्षाबंधन वाले दिन से शुरू हो चुका है, जिसकी पूर्णाहुति पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगी। पीएम मोदी सुबह 9.35 बजे दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। पीएम 10.35 बजे लखनऊ पहुंच जाएंगे। यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए अयोध्या के लिए रवाना होंगे और 11.30 तक भगवान श्री राम की नगरी पहुंच जाएंगे। भूमि पूजन में हिस्सा लेने से पहले पीएम मोदी हनुमान मंदिर जाएंगे और दर्शन करेंगे। यहां पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 मिनट पूजा करेंगे।

पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ 12 बजे रामजन्मभूमि स्थल पहुंचेंगे तथा रामलाल विराजमान के दर्शन करेंगे। 12.15 बजे पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा लगाएंगे। भूमि पूजन 12.30 बजे से लेकर 12.40 बजे तक होगा। 2.05 बजे पीएम मोदी अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

अशोक सिंहल के बड़े भाई के पुत्र सलिल सिंहल होंगे मुख्य यजमान

पांच अगस्त के कार्यक्रम के मुख्य यजमान विहिप के शीर्ष नेता रहे दिवंगत अशोक सिंहल के बड़े भाई के पुत्र सलिल सिंहल होंगे। वाराणसी, मथुरा, अयोध्या व दिल्ली के आचार्य भूमिपूजन कराएंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी बुधवार को अयोध्या में 2 घंटा 50 मिनट तक प्रवास करेंगे। उनका हेलीकाप्टर दिन में 11:30 बजे ही रामजन्मभूमि परिसर से बमुश्किल 500 मीटर दूर साकेत महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद पीएम मोदी पहले से ही तय 12:15 बजे पवित्र अभिजित मुहूर्त में आधारशिला रखेंगे। इसमें 9 ईंटों का प्रयोग किया जाएगा, जो 5 दिशाओं, 4 कोणों और स्थान देवता की परिचायक होंगी। इससे पूर्व करीब 10 मिनट तक पीएम मोदी रामजन्मभूमि, स्थान-वास्तु सहित आधारशिला में प्रयुक्त होने वाली ईंटों का पूजन करेंगे।

शिवसेना ने श्री राम मंदिर को दान दिए एक करोड़ रुपए

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए बुधवार को होने वाले भूमि पूजन से पहले शिवसेना ने एक करोड़ रुपये दान दिए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मार्च में इसकी घोषणा की थी। शिवसेना ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि राशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में 27 जुलाई को भेजी गई है। पार्टी ने उद्धव की तरफ से ट्रस्ट के चेयरमैन को भेजी गई चि_ी भी साझा की है। दरअसल, गत दिनों ट्रस्ट के चेयरमैन महंत नृत्य गोपाल दास के हवाले से रिपोर्ट आई थी कि वादे के बावजूद शिवसेना ने एक करोड़ रुपये दान नहीं दिए हैं। पार्टी ने इसी सिलसिले में अपनी सफाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here