Home छत्तीसगढ़ पिता से विवाद के बाद पुत्र ने घर में लगा दी आग,...

पिता से विवाद के बाद पुत्र ने घर में लगा दी आग, जल कर राख

51
0

गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम दौजरी का मामला, पुलिस ने किया अपराध दर्ज

राजनांदगांव (दावा)। गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम दौजरी में पिता से विवाद के बाद पुत्र द्वारा घर में आग लगाने का मामला सामने आया है। आगजनी में घर पूरी तरह जल गया है। पिता की शिकायत पर पुलिस आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 436 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दौजरी निवासी किशुन मंडावी का अपने पुत्र राजू मंडावी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच आक्रोशित राजू मंडावी अपनी पत्नी व बच्चे से भी विवाद करने लगा। उसके पिता किशुन मंडावी द्वारा अपने पुत्र को समझाने गांव के पटेल व पंच सरपंच को बुला कर समझाइस दी गई थी।

पत्नी बच्चों के साथ चली गई थी मायका
इसके बाद भी राजू मंडावी नहीं समझा और अपनी पत्नी व बच्चों से विवाद फिर शुरु कर दिया। विवाद के बाद राजू की पत्नी चितरेखा बाई अपने तीनों बच्चो सहित अपने मायके हांडाहुडी चली गई। इसके बाद राजू मंडावी शाम को शराब पीकर घर पहुंचा और अपने रहने वाले निवास में मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया। कमरे से धुआ निकलते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना में कच्चा मकान जल गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here