Home छत्तीसगढ़ विधायक छन्नी साहू और एसपी पर अमर्यादित टिप्पणी!

विधायक छन्नी साहू और एसपी पर अमर्यादित टिप्पणी!

61
0

कांग्रेस ने की भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग

छुरिया (दावा)। खुज्जी की कांग्रेस विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई रक्षाबंधन की तस्वीर पर छुरिया के एक भाजपा नेता द्वारा अमर्यादित टिप्पणी करने से नाराज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने छुरिया थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया के अध्यक्ष चुम्मन साहू ने छुरिया थाना प्रभारी को लिखे शिकायत पत्र में जानकारी दी है कि रक्षाबंधन पर्व पर खुज्जी विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू फेसबुक में विधायक श्रीमती छन्नी साहू द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला को राखी बांधते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई संदेश दिया गया, जिस पर भाजपा नेता आलोक मिश्रा द्वारा अमर्यादित टिप्पणी करते हुए विधायक एवं पुलिस अधीक्षक की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। भाजपा नेता आलोक मिश्रा उत्तरप्रदेश का मूल निवासी है, जो छुरिया ब्लॉक के ग्राम बेलरगोंदी में निवासरत है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चुम्मन साहू ने इस मामले में भाजपा नेता आलोक मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। छुरिया थाने में इस आशय का ज्ञापन सौंपने के दौरान छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, कांग्रेस नेता सिद्दिक मेमन, चुम्मन साहू, लेखचंद वर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। बताया जाता है कि इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। देखने वाली बात होगी कि आगे क्या कुछ होता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here