नई दिल्ली। देश में पिछले 10 दिनों से कोरोना संक्रमितों की लगातार 50 हजार से अधिक मामले सामने आने के बावजूद इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब तक 14.27 लाख लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं तथा अभी 6 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी…
07:02PM, 8th Aug आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 10,171 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,06,960 पर पहुंच गई है और इसके साथ ही यह महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद 2 लाख से अधिक संक्रमितों वाला तीसरा राज्य बन गया है।
05:35PM, 8th Augसिंगापुर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 132 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले 54,929 तक पहुंच गए। संक्रमितों में 6 लोग बाहर से आए हुए हैं।
05:34PM, 8th Augहिमाचल प्रदेश में शनिवार को 56 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,207 हो गई।
03:25PM, 8th Aug -बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन ने कोरोना से जंग जीत ली है। अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जूनियर बी ने ट्वीट कर फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है।
-अभिषेक ने ट्वीट में लिखा, ‘वादा वादा होता है। आज दोपहर मेरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। मैंने आपसे कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। नानावटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का बहुत-बहुत आभार।
’03:05PM, 8th Aug-अरुणाचल प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए जिनमें से 46 सुरक्षा बलों के जवान हैं। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,000 से अधिक हो गई।-पाकिस्तान में शनिवार को कोविड-19 के 842 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,83,487 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 24 और लोगों की जान चली गई। इससे कोविड-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6,068 हो गया।
02:55PM, 8th Aug-केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी ओर, भाकपा सचिव अतुल अंजान ने कोरोना से जंग जीत ली है।
01:34PM, 8th Aug-ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,643 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 44,000 के पार पहुंची तथा 12 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 259 हुई।11:55AM, 8th Aug-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए गौतम बुद्ध नगर में बनाए गए अस्पताल का शनिवार सुबह उदघाटन किया।-अस्पताल में कुल 420 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल इसमें 180 बिस्तर उपलब्ध हैं। अस्पताल में डायलिसिस इकाई, प्रयोगशाला और वेंटिलेटर की भी व्यवस्था होगी। इसमें 28 चिकित्सक और 80 से ज्यादा अर्द्धचिकित्सा कर्मी हैं।
11:47AM, 8th Aug-तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 2,256 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,513 पर पहुंच गई है।
11:16AM, 8th Aug-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 9 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 776 हो गई। इसके साथ ही 499 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 50,656 हो गयी जिनमें से 13,570 रोगियों का अब भी इलाज चल रहा है।
10:45AM, 8th Aug-केरल की स्वास्थ्य मंत्री के शैलजा का बड़ा बयान, कोझीकोड विमान हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े सभी लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन हो जाना चाहिए। सरकार सभी का कोविड-19 टेस्ट करेगी।
10:39AM, 8th Aug-उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 19 कैदियों समेत 53 और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 235 हो गई है।