6 में से 5 आईटीबीपी के जवान शामिल
डोंगरगढ़(दावा)। कोविड-19 से ग्राम पंचायत बिच्छी टोला निवासी 70 वर्षीय रामचंद ठाकुर की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर आईटीबीपी के 5 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए, जिन्हें राजनांदगांव कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है संक्रमित पाए गए पांचों जवान नेहरू महाविद्यालय के पुराने भवन में अन्य जवानों के साथ आइसोलेट किए गए थे. विकासखंड में कोरोना से यह पहली मौत है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी केअनुसार डोंगरगढ़ से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम बिछीटोला निवासी मृतक राम चंद्र ठाकुर रायपुर में रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे वापस साइकिल चलाते हुए अपने ग्रह ग्राम
बिछी टोला आए. स्वास्थ्य अधिक बिगडऩे पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनका कोरोना टेस्ट कराया गया.आज सुबह 5 बजे रिपोर्ट आने के बाद उनकी मृत्यु हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन की गाइड लाइन के अनुसार पूरी व्यवस्था के साथ उनका अंतिम संस्कार ग्राम में ही घनी आबादी से दूर किया गया. परिवार में उनकी पत्नी सुशीला बाई ठाकुर अकेले रहती है. उसके दो पुत्र एक नागपुर और एक रायपुर में मजदूरी का कार्य करते हैं. सरपंच सुरेश सिन्हा से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम 5 तारीख को सैंपल, जांच के लिए ली गई थी. मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम, तहसीलदार, जनपद सीईओ जे के कचलाम, सहित अन्यअधिकारी करो ना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चार लोगों को पीपीटी कीट पहनाकर उनका अंतिम संस्कार कराया गया. सरपंच सुरेश सिन्हा द्वारा पंचायत की ओर से मृतक के घर एवं आसपास के गलियों को सैनिटाइज किया गया.